Fashion

Many Women Have Not Received Yet Money Of Ladli Behna Yojana In CM Shivraj Singh Chouhan Home District ANN


Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना (Ladali Behana Yojana)को लेकर काफी गंभीर हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस गंभीरता के बाद भी कई लाडली बहनें दो महीने बाद भी 1000 रुपये की राशि का इंतजार कर रही हैं.इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सीएम शिवराज सिंह अपने गृह जिले सीहोर के गोपालपुर-चकल्दी आए. उनके कार्यक्रम में शामिल होने आई लाडली बहनों से जब एबीपी टीम ने बात की तो कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें 1000 रुपये अबतक नहीं मिले हैं.उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं उन्हें यह कहकर यहां लाई हैं कि कार्यक्रम में योजना के तहत 1000 रुपये की राशि मिलेगी. 

क्या कहना है महिलाओं का

बुदनी विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर और चकल्दी में एक दिन पहले लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इसमें हजारों की संख्या में लाडली बहनें शामिल हुईं. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने अपनी लाडली बहनों को खूब दुलार किया. इस आयोजन में कई ऐसी महिलाएं भी थीं जिनके खाते में 1000 रुपये की राशि नहीं आ रही है.इन बहनों ने बताया कि सारी कागजी कार्रवाई होने के बाद भी हमारे खाते में 1000 रुपये की राशि नहीं आ रही है.हमें यह कहकर यहां लाया गया कि वहां योजना के 1000 रुपये मिलेंगे. 

डोबा निवासी महिला ने बताया कि उनके बैंक खाते में इस योजना का पैसा नहीं आया, जबकि फार्म भी भरा था.डोबा की ही कुंतिबाई ने बताया कि फार्म भरा था, लेकिन राशि नहीं आई.आंगनबाड़ी वाली कुछ बताती हीं नहीं हमको.इटारसी गांव निवासी मालती बाई ने बताया कि फार्म भरा था फिर भी राशि नहीं आई.कार्यक्रम में यह कहकर लाए कि वहां योजना के 1000 रुपये मिलेंगे. 

25 से फिर लिए जाएंगे आवेदन

इधर योजना में किए गए उम्र के परिवर्तन के बाद 25 जुलाई से एक फिर आवेदन भरे जाने का सिलिसिला शुरू हो रहा है. नवीन पात्रताधारी महिलाएं अपना ऑनलाइन आवेदनों का पंजीयन 20 अगस्त तक करा सकेंगी. आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों और 60 वर्ष की आयु से कम आयु की महिलाएं ही आवेदन कर पाएंगी. 25 जुलाई से योजना का पोर्टल को पुन: आवेदन की प्रविष्टि हेतु खोला जाएगा. आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Kuno Cheetah News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन का संकट, रेडियो कॉलर भी चिंता का विषय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *