Manu Bhaker and Anil Vij altercation posts went viral after winning bronze medal in Paris Olympics
Manu Bhaker Vs Anil Vij: भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है. इस जीत के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. वहीं हरियाणा के तत्कालीन मंत्री अनिल विज के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हुई मनु भाकर की तीखी नोकझोंक सुर्खियों में है.
हरियाणा के तत्कालीन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के साथ हुई मनु भाकर (Manu Bhaker) की नोकझोंक वाले पुराने पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, मनु भाकर ने अक्टूबर 2018 में हुए यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अनिल विज ने मनु भाकर की जीत पर खुशी जताते हुए इनामी राशि की घोषणा की थी.
किस पोस्ट पर हुआ विवाद?
यूथ ओलंपिक (Youth Olympic) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद अनिल विज ने पोस्ट किया, ‘युवा ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. राज्य सरकार मनु भाकर को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी. पिछली सरकारें सिर्फ 10 लाख रुपये दिया करती थीं.’
ये सही है या जुमला- मनु भाकर
शूटर (Shooter) मनु भाकर ने अनिल विज के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए 4 जनवरी, 2019 को लिखा था, ‘सर क्या ये सही है या सिर्फ जुमला है, इसकी पुष्टि करें.’ भाकर ने अपने पोस्ट के साथ विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया. शूटर मनु भाकर के इस पोस्ट पर हरियाणा के तत्कालीन मंत्री अनिल विज काफी भड़क गए.
‘माफी मांगें भाकर’
मनु भाकर के पोस्ट से नाराज होकर अनिल विज ने कहा, ‘खिलाड़ियों में अनुशासन होना चाहिए. भाकर को इस विवाद को पैदा करने के लिए खेद करना चाहिए. उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहिए.’ एक अन्य पोस्ट में विज ने लिखा, ‘पब्लिक डोमेन में इस मुद्दे को उठाने से पहले मनु भाकर को खेल विभाग से इसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए थी.’ इसके साथ ही उन्होंने भाकर से माफी मांगने को भी कहा.
अनिल विज ने दी बधाई
रविवार (28 जुलाई) को मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता जिसके बाद अनिल विज ने X पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘देश की नाज हरियाणा की महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस में अपना दम दिखा दिया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता. जिस पर पूरे देश और हरियाणा प्रदेश को गर्व है.’
प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अनिल विज के बधाई वाले पोस्ट पर निशाना साधा. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘2019 में मनु भाकर पर हरियाणा सरकार के मंत्री बेशर्मी से अब ब्रॉन्ज मेडल जीत का श्रेय लेना चाहेंगे.’ अपने पोस्ट के साथ ही प्रियंका चतुर्वेदी ने अनिल विज के पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें उन्होंने मनु भाकर से माफी मांगने वाली बात कही थी.