Mansukh Mandaviya Called Akhilesh Yadav Claims False Regarding Urea Prices | UP News: अखिलेश यादव के दावों को मनसुख मांडविया ने बताया झूठा, कहा
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के यूरिया की कीमतों को आंकड़ों को खेल कर बढ़ाने के आरोप लगाए थे, जिस पर अब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडंविया ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव के लगाए आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि मोदी सरकार में यूरिया की क़ीमतों को नहीं बढ़ाया गया है. बल्कि किसानों के हित में नया सल्फर कोटेड यूरिया बनाया गया है. जिससे किसानों को और फ़ायदा होगा.
मांडविया ने अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, ‘प्रिय अखिलेश जी, पहले तो मैं आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीम कोटेड यूरिया की 45 किलो की प्रति बैग ₹ 266.5 में मिलती थी, मिलती है, और मिलती रहेगी. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी जी के जय अनुसंधान के नारे साथ हमने किसानों के हित मैं नया सल्फर कॉटेड ‘गोल्ड यूरिया’ बनाया है, जिसकी नई मात्रा व दाम तय किए गए हैं.’
मनसुख मांडविया ने दिया जवाब
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के समय भी आपने देश में बनी वैक्सीन पर सवाल उठाए थे, जिसको देश और हमारे वैज्ञानिक भूल नहीं पाये हैं. आज फिर से आपने उन्हीं वैज्ञानिकों का मजाक उड़ाया है. मुझे आशा है कि आप किसानों को गुमराह नहीं करेंगे व किसान हित में मिलकर काम करेंगे.
सपा अध्यक्ष ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर यूरिया के दाम बढ़ाने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि, ‘भाजपा सरकार किसानों के शोषण का पर्याय बन गयी है. यूरिया की बोरी वजन में घटकर अब 40 किलो की हो गयी है. किसान ये साधारण गणित अच्छे से समझता है कि पहले ₹ 266.50 में 45 किलो यानी एक किलो यूरिया का दाम लगभग ₹ 5.92 पड़ता था लेकिन अब ₹ 266.50 में 40 किलो यानी लगभग 6.66 किलो प्रति किलो पड़ेगा मतलब एक झटके में यूरिया 12% से भी ज़्यादा महँगी हो गयी है. भाजपा राज में अगर इसी तरह ‘बोरी की चोरी’ जारी रही तो एक दिन किसानों को खाली बोरी ही मिलेगी. आगामी चुनाव में किसान भाजपा की कृषि-कृषक विरोघी राजनीति का खेत खोद देंगे.’