Manoj Tiwari reaction Why Kailash Gahlot Resign before Delhi elections 2025
Manoj Tiwari Reaction On Kailash Gahlot Resign: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा रविवार (17 नवंबर) को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी दलों के बीच नए सिरे से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एबीवी न्यूज से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अब आम आदमी पार्टी में कुछ नहीं बचा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे, इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, ‘ये तो मुझे नहीं पता कि वो बीजेपी में शामिल होंगे या क्या आगे क्या करेंगे? अभी उनकी मन:स्थिति क्या है, इसे वो खुद ही बेहतर जानते होंगे. अगर बीजेपी में ज्वाइन करने का प्रस्ताव आता है तो इसके बाद में हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगी, कि इस मसले पर क्या करना उचित रहेगा?
‘अब तक का सबसे बड़ा झटका’
मनोज तिवारी ने इसके अलावा ये भी कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया है. अब आम आदमी पार्टी के पास बचाव के लिए कुछ नहीं बचा है. आम आदमी पार्टी अब खत्म सी हो गई है. यह आप के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अभी आप होश में भी नहीं होगी. आप नेता बचाव के लिए कुछ डायलॉग तैयार कर रहे होंगे.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने इस मामले में सहयोग किया था. इसके उलट, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने सहयोग नहीं किया था. यही वजह है कि वो जांच का सामना कर रहे हैं.
‘लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं’
उन्होंने ये भी कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे के फैसले से आप के सारे कारनामों का खुलासा हो गया है. इससे, अभी तक आप सरकार के खिलाफ जो प्रश्नचिन्ह उठ रहे थे, वो सभी सही सबित हो गए हैं. अब दिल्ली के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं. लोग यह सोच रहे हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा क्यों किया?
मेघा कुमारी की रिपोर्ट.
Kailash Gahlot Resign: कैलाश गहलोत के परिवहन मंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा? जानें इसके मायने