News

Manoj Kumar Death Political Reactions PM Modi Rahul Gandhi Rajnath Singh mourn


Manoj Kumar Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का आज (4 अप्रैल) को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था, इसलिए लोग उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहते थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं और फिल्मी सितारों ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा, “मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी का 87 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है. वे भारतीय सिनेमा के एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों के लिए जाना जाता था. उनकी कृतियों ने राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत किया और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.” 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “मनोज कुमार जी एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिन्हें देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. लोग उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ कहते थे. ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी उनकी फिल्में हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. उनकी फिल्में देश से प्यार करना सिखाती हैं और हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं. उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार और सभी चाहने वालों के दुख में शामिल हूं.”

 

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, “पद्मश्री एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारतीय अभिनेता एवं निर्देशक श्री मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ व ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले मनोज कुमार जी का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”

गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने लिखा, “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. भारत की आत्मा को अभिव्यक्त करने वाले यह शब्द और मनोज कुमार जी जैसे कि एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं.  मनोज कुमार जी का निधन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत है. उनकी फिल्मों में देश की मिट्टी की सुगंध थी. देश प्रेम से भरी उनकी फिल्में भारत की विरासत की गूंज है.  “भारत कुमार” देशवासियों के हृदय पटल पर सदैव जीवित रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

पुष्कर सिंह धामी ने मनोज कुमार को किया याद

उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त कर लिखा, “सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक, पद्म श्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री मनोज कुमार जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना फिल्म जगत और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पोस्ट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, “सुप्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन के समाचार से मन बहुत व्यथित है. मनोज कुमार जी का जाना अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका हर संवाद, हर फिल्म, हर गीत भारत के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक था. ‘शहीद’ में भगत सिंह बनकर, ‘उपकार’ में किसान-सैनिक की भावना जगाकर, ‘पूरब और पश्चिम’ में राष्ट्रभक्ति का दीप जलाकर, उन्होंने हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की लौ प्रज्वलित की. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ‘ राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान’ के माध्यम से उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह हमारे लिए गौरव का क्षण था कि हम उस महान कलाकार को आदर अर्पित कर सके, जिसने सिनेमा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जताया दु:ख

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “चार दशकों के करियर में, प्रखर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार जी ने देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव पर बनी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. पद्मश्री से सम्मानित मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था और उनकी ‘शहीद’ और ‘उपकार’ जैसी फिल्मों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का ध्यान आकर्षित किया था. हम उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों के साथ हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कही ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “बॉलीवुड में भारतीयता का दूसरा नाम रहे मनोज कुमार जी के निधन पर मन व्यथित है. अपने अभिनय से उन्होंने दशकों तक हमारा दिल जीता था और आगे भी वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. मैं प्रभु श्रीराम से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं.”

मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी किया उन्हें याद

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. लिखा, “भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. जैसे अमर गीत और देशभक्ति से भरी फ़िल्मों के माध्यम से हर भारतीय के दिल में देश प्रेम जगाने वाले मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. देश को ‘भारत’ के रूप में जीने वाले इस महान कलाकार को विनम्र श्रद्धांजलि”

ये भी पढ़ें-

‘जो पीछे रह गए थे, जिन्हें न सुना गया और न मौके मिले’, वक्फ बिल संसद से पास होने पर आया पीएम मोदी का बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *