Manoj Bajpayee Net Worth On His Rs 170 Crore His Adorably Honest Reaction – अपनी 170 करोड़ की प्रॉपर्टी पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन, कहा
नई दिल्ली:
अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह बॉलीवुड में पिछले 30 सालों से सक्रिय हैं. अपने इस पूरे करियर में मनोज बाजपेयी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार किए हैं और अपनी एक्टिंग से पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है. बीते कुछ वक्त से मनोज बाजपेयी की कुल प्रॉपर्टी को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. ऐसे में अब अभिनेता ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है.
यह भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में न्यूज चैनल आज तक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की थी. बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी को बताया गया है कि ऐसी चर्चा है कि वह 170 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. यह बात सुनकर खुद मनोज बाजपेयी भी चौंक जाते हैं. वह हैरान होकर कहते हैं, ‘बाप रे बाप ! अलीगढ़ और गली गुलियां कर के? बिल्कुल नहीं है पर हां इतना जरूर है भगवान की दया से मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी.’
बात करें मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है. फिल्म में ‘पीसी सोलंकी’ के किरदार में मनोज बाजपेयी 16 साल की एक नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं, जिसके साथ बाबा ने गलत काम किया! फिल्म ने दिखाया जाएगा कि मनोज बाजपेयी किस तरह से बड़े वकीलों के सामने जिरह करते हुए उन्हें केस में हरा देते हैं. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा आद्रिजा, सूर्या मोहन, कौस्तव सिन्हा और निखिल पांडे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा