Manohar Lal Khattar Reaction On becoming minister in PM Narendra Modi government Housing Urban Development and Energy Minister
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें आवास शहरी विकास व ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. आज मनोहर लाल खट्टर अपने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले है. वहीं मंत्रालय मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार 3.0 में आवास एवं शहरी विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.
आपके नेतृत्व में पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा. आवास एवं शहरी विकास तथा ऊर्जा मंत्रालय जनता के अनुकूल नीति निर्माण कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगा.
पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए मनोहर लाल खट्टर
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. बीजेपी को बहुमत मिलने पर 26 अक्टूबर 2014 को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद साल 2019 के चुनावों में पूर्ण बहुमत न मिलने पर बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई. खट्टर ने 27 अक्टूबर 2019 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 12 मार्च 2024 को मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को खट्टर ने 2 लाख 32 हजार 577 वोटों से मात दी.
RSS प्रचारक के तौर पर भी रही खट्टर की पहचान
मनोहर लाल खट्टर की पहचान राजनेता से पहले आरएसएस प्रचारक के रूप में रही है. वे 1977 में आरएसएस में शामिल हुए थे. इसके 3 साल बाद ही खट्टर को संगठन का पूर्णकालिक प्रचारक बना दिया गया था. पूर्ण कालिक प्रचारक होने के चलते मनोहर लाल खट्टर ने शादी भी नहीं की. वे अभी तक कुंवारे हैं. पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर पुराने दोस्त है कई बार पीएम मोदी इसका जिक्र कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रवनीत सिंह बिट्टू पर हारने के बाद भी भरोसा, मोदी सरकार में मिला ये मंत्रालय