Manmohan Singh Death News When pm modi heaps praise on former pm dr manmohan singh in rajya sabha
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. मनमोहन सिंह की 2024 में राज्यसभा से सदस्यता खत्म हो गई थी. राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों की विदाई के मौके पर पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी.
इसी साल 8 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा था, “कुछ दिनों पहले वोटिंग का अवसर था. पता था कि विजय सत्ता पक्ष की होगी. अंतर भी बहुत था. लेकिन मनमोहन सिंह जी व्हीलचेयर में आए. वोट किया. एक सांसद अपने दायित्वों के प्रति कितना सजक है, इसका वे उदाहरण है. वे व्हीलचेयर पर वोट देने आए. सवाल ये नहीं है कि वे किसको ताकत देने आए. मैं मानता हूं कि वे लोकतंत्र को ताकत देने आए थे.”
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने कहा, “मैं विशेष रूप से मनमोहन सिंह जी का स्मरण करना चाहता हूं. 6 बार इस सदन में वो अपने मूल्यवान विचारों और नेता के रूप में भी प्रतिपक्ष में भी नेता के रूप में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. पीएम मोदी ने कहा, मनमोहन सिंह 6 बार सांसद रहे. लीडर ऑफ द हाउस और विपक्ष के नेता के तौर पर सदन के कामकाज में अमूल्य योगदान दिया. पीएम मोदी ने कहा था, मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करूंगा और उम्मीद करूंगा कि वो हमारा मार्गदर्शन करते रहें.”
ये भी पढ़ें:
‘घर पर हो गए थे बेहोश’, डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर एम्स ने जारी किया आधिकारिक बयान