Manmohan Singh Death Funeral Nigambodh Ghar Congress AICC Mallikarjun Kharge
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (27 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर दिन में 11:45 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह मंत्रालय ने जारी किया है. अंतिम संस्कार में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री निगमबोध घाट पहुंचेंगे.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि शनिवार को 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय से निगमबोध घाट के लिए रवाना होगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन में शनिवार को होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी. यह एक सैन्य परंपरा है. इसमें राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप से चार्ज लेता है. यह हर हफ्ते आयोजित की जाती है. पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा.
खरगे ने पीएम मोदी के लिखा खत
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए.
खरगे ने लिखा, “मनमोहन सिंह एक साधारण बैकग्राउंड से आने वाले और बंटवारे के दर्द का अनुभव करने वाले और अपने दृढ़ संकल्पता के कारण ही वे दुनिया के अग्रणी राजनेताओं में से एक बन गए. इसी के मद्देनजर, मुझे उम्मीद है और भरोसा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक कद के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने का उपरोक्त अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके.”
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024
ये भी पढ़ें:
‘थूक जिहाद, मंदिर में हिंदू वर्कफोर्स और ओम सर्टिफिकेशन…’, वीर सावरकर के पोते ने कर ये बड़ी मांग