Fashion

Manjinder Singh Sirsa on Arvind Kejriwal Rajya Sabha deal with Sanjeev Arora ANN


Delhi Politics: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब की सत्ता पर कब्जा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. सिरसा ने कहा कि पहले केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की. सफलता नहीं मिलने पर अब राज्यसभा के जरिए पंजाब में एंट्री करना चाहते हैं.

सिरसा ने दावा किया, ”केजरीवाल ने राज्यसभा में जाने के लिए आप सांसद संजीव अरोड़ा से सीट खाली कराने की योजना बनाई है. बदले में संजीव अरोड़ा को लुधियाना-वेस्ट उपचुनाव जिताने और कैबिनेट मंत्री बनाने का वादा किया गया है”. सिरसा ने सत्ता की भूख बताते हुए पंजाब के लोगों से साजिश को नाकाम करने की अपील की. मंत्री सिरसा ने कहा, “केजरीवाल सत्ता के बिना एक दिन नहीं रह सकते. पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की कोशिश नाकाम हो गई. आप के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक ने मिलकर भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की योजना बनाई.”

सिरसा ने केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

सिरसा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल राज्यसभा के जरिए पंजाब में एंट्री चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संजीव अरोड़ा की राज्यसभा सीट खाली करवा रही है. बदले में लुधियाना-वेस्ट उपचुनाव जिताने और मंत्री पद देने का संजीव अरोड़ा से सौदा हुआ है. 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लुधियाना-वेस्ट के मतदाताओं से आप की साजिश को समझकर संजीव अरोड़ा को चुनाव में हराने की अपील की. उन्होंने कहा, “जनता को दिखाना होगा कि पंजाब की राजनीति किसी बाहरी व्यक्ति के इशारों पर नहीं चलेगी.”

क्या है लुधियाना-वेस्ट उपचुनाव का मामला?

लुधियाना-वेस्ट महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है. उपचुनाव राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लुधियाना-वेस्ट की सीट काफी चर्चित रही है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत से पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. सिरसा की अपील पर आप प्रत्याशी को हार मिलने का मतलब केजरीवाल की रणनीति को बड़ा झटका लग सकता है. 

मंत्री सिरसा के बयान से पंजाब की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का क्या जवाब आता है. क्या वाकई केजरीवाल राज्यसभा के जरिए पंजाब की राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं? लुधियाना-वेस्ट का उपचुनाव अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *