Manisha Rani Heated Argument On Pooja Bhatt As She Gave Her Villain Role In Bigg Boss Ott 2 Latest Episode New Task – Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी को पूजा भट्ट ने दिया विलेन का रोल, बहस में सोशल मीडिया स्टार बोलीं

बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई मनीषा रानी और पूजा भट्ट की बहस
नई दिल्ली:
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस ओटीटी 2 का हर एपिसोड मस्ती, मजाक और बहस से भरपूर होता है. जहां लोगों को बेबिका धुर्वे की अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी से लड़ाई देखने की आदत हो गई है तो वहीं अब पूजा भट्ट का भी मनीषा रानी से पंगा होता दिखा है, जिसकी वजह एक टास्क है. दरअसल, एक टास्क में डायरेक्टर बनीं पूजा भट्ट ने एक एक करके घरवालों को हीरो, हीरोइन और विलेन का रोल दिया, जिन्हें उन्हें पूरा करना था. हालांकि मनीषा रानी को विलेन बनाना एक बड़ा जंजाल बन गया और घर में एक बड़ी लड़ाई शुरु हो गई.
यह भी पढ़ें
एपिसोड में टास्क की शुरुआत, पूजा द्वारा बेबिका, मनीषा और एल्विश से खलनायक यानी विलेन के रोल में ऑडिशन देने से हुई. जहां एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे ने अपना टास्क पूरा किया. लेकिन मनीषा ने इस बात का विरोध किया और कार्य करने से मना कर दिया. दरअसल, पूजा कहती हैं, “आप एक बहुत दिलचस्प विलेन बनेंगी क्योंकि आप अपने ग्रुप की नेता हैं. आप ही एल्विश को डायरेक्ट करती हैं. मुझे लगता है कि आपको खलनायक के लिए ऑडिशन देना चाहिए. इस पर जवाब देते हुए मनीषा कहती हैं. “दर्शकों को किसी भी तरह से विश्वास नहीं होगा कि मैं विलेन हूं. मैं इस फैक्ट को जानती हूं कि मैं घर की हीरोइन हूं. मुझे पता है कि आपने जिया को हीरोइन के रूप में चुना क्योंकि वह सुंदर है और उसने फॉलोअर्स बना लिए हैं.’
मनीषा रानी की बहस बढ़ती जाती है. वहीं जब बिग बॉस बताते हैं कि दर्शक पूजा की कास्टिंग से सहमत नहीं हैं तो हंगामा और बढ़ जाता है. जबकि मनीषा इमोशनल हो जाती हैं. वह कहती हैं कि अगर वे उन्हें विलेन कहेंगी तो दर्शक उनसे कभी सहमत नहीं होंगे. हालांकि, पूजा ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने फ्लॉप फिल्मों के साथ-साथ कई हिट फिल्में भी बनाई हैं और इसलिए वह अपना काम अच्छी तरह से जानती हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में हुई लड़ाई की चर्चा सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच हो रही है. वहीं फैंस मनीषा रानी के सपोर्ट में पूजा भट्ट को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि इस हफ्ते का वीकेंड का वार आज रात को होने वाला है, जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के किस घरवाले को होस्ट सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म रिव्यू
Featured Video Of The Day
देश प्रदेश : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की सोमवार को तय हो सकती है तारिख