Fashion

Manish Sisodia Claims Win on Jangpura Assembly Seat Arvind Kejriwal to be Delhi CM AAP Government


Manish Sisodia on Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हो रहे हैं. मतदान से पहले आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया कालकाजी के दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “मैं कालका माई के आशीर्वाद से यह कह सकता हूं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन रहे हैं और मैं जंगपुरा विधानसभा सीट से जीत रहा हूं.”

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, “अपने कल्याण के लिए, दिल्ली के कल्याण के लिए मैंने प्रार्थना की है. बिजली पानी के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मैंने कालका माई के चरणों में अर्जी लगाई है.” वहीं, मनीष सिसोदिया ने बिना किसी का नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधा और बोले, “दुष्ट शक्तियां हैं, गुंडागर्दी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं.”

‘बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप’
बीजेपी पर हमला बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी ने आतंक मचाया हुआ है. यहां पैसे बांटने का खेल किया जा रहा है. पिछले चार-पांच दिनों में बीजेपी के वीडियो आ रहे हैं, जिसमें उनके नेता पैसे बांटते दिख रहे हैं.”

मनीष सिसोदिया ने जताया जीत का भरोसा
“मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग अपने कल्याण के लिए, तरक्की के लिए और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे. प्रार्थना है कि आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बनाए और हम हमने बच्चों की शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, बिजली-पानी के लिए और महिला की सुरक्षा के लिए काम कर सकें.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली के AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया यह आरोप 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *