News

Manish Sisodia Bail Plea: फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, लगाई ये गुहार, सुनवाई के लिए तैयार हुई अदालत


दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सिसोदिया ने शराब नीति मामले की सुनवाई में देरी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका फिर से शुरू करने की मांग की है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप इस याचिका में जो कमियां हैं उनको दूर कीजिए फिर इस पर सुनवाई करेंगे. 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोपों में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 4 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से भरोसा मिलने के बाद सिसोदिया की जमानत याचिका का निपटारा कर दिया था. सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा था कि 3 जुलाई को या उससे पहले इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को भी छूट दी थी कि वे चार्जशीट दाखिल होने के बाद अपनी जमानत याचिका फिर से लगा सकते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *