News

Manipur Violence PM Modi Should Talk On Manipur Instead Of Mann Ki Baat AAP MP Raghav Chadha | Manipur Violence: ‘मन की बात की जगह मणिपुर पर बात करें पीएम मोदी’


Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है, विपक्षी नेता लगातार इसे लेकर सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर की घटना से दिल दहल गया है. पीएम मोदी को मन की बात की जगह मणिपुर की बात करनी चाहिए. 

राघव चड्ढा ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि सरकार को इस मामले को लेकर संसद में बहस करनी चाहिए. दुनिया के सारे सांसद मणिपुर पर चर्चा को लेकर गंभीर हैं. भारत की संसद पर इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम में भी हिंसा की घटना हो रही है. संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. 

AAP सांसद संजय सिंह निलंबित
इसी मुद्दे पर बहस की मांग करने को लेकर आम आदमी के ही सांसद संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया. जिसे लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेता संसद परिसर में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.

विपक्षी नेताओं ने बताया कि ये धरना पूरी रात जारी रहेगा और मंगलवार (25 जुलाई) को भी होगा. उधर, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में बयान देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.

ये भी पढ़ें – Gyanvapi Masjid Case: फोटो, वीडियो, मिट्टी के सैंपल… ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम ने 4 घंटे में क्या खंगाला, जानें सब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *