Manipur CRPF jawan opens fire at camp killing self 2 jawans kills 8 injured
Manipur News: मणिपुर में सीआरपीएफ जवान ने कैंप पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार दी. इस फायरिंग में दो जवान की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. यह घटना गुरुवार (13 फरवरी 2025) की रात करीब 8.20 बजे इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में हुई.
दो जवान की मौत 8 घायल
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से फायरिंग की, जिसमें एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और फिर उसने खुद को भी गोली मार ली. गोलीबारी में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ले जाया गया. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कैंप पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि जवान फायरिंग क्यों की थी. अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर सीआरपीएफ ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मणिपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “इंफाल पश्चिम जिले में एक सीआरपीएफ शिविर के अंदर हुई गोलीबारी का मामला सामने आया है, जिसमें दो सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई और आठ घायल हैं.”
In an unfortunate incident, tonight at around 8 pm, a suspected case of fratricide happened inside a CRPF camp in Lamsang under Imphal West District wherein one CRPF jawan opened fire killing 02 (two) of his own CRPF colleagues on the spot and injuring 08 (eight) others. Later,…
— Manipur Police (@manipur_police) February 13, 2025
पिछले साल अक्टूबर में अमेठी में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वह असम के रहने वाले थे और त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में उनकी तैनाती थी. इस साल के शुरुआत में पटना के आशियाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी. वह बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया