News

Manipur BSF Truck Accident 3 bsf personnel dead 13 injured deployment after violence Kuki Meitei


BSF Vehicle Accident: मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में एक ट्रक के खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कम से कम तीन जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव सेनापति के जिला अस्पताल में रखे गए हैं.

घायल जवानों में कुछ की हालत गंभीर

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के घायल जवानों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया. राजभवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें बीएसएफ के तीन जवानों की जान चली गई. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.” 

फ्री ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर फिर भड़की थी हिंसा

सभी जवान एक ही बटालियन के हैं और नागालैंड के झादिमा में तैनात थे. मणिपुर में फ्री ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर शनिवार (8 मार्च 2025) को कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. कुकी बहुल जिले में प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य भर में फ्री ट्रैफिक के निर्देश का विरोध कर रहे थे. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और निजी गाड़ियों में आग लगा दी. सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. इंफाल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, विष्णुपुर और सेनापति को जोड़ने वाली सड़कों पर जैसे ही बसें चलनी शुरू हुईं, तभी कुकी समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड केस: आरोपी क्रिश्चियन मिशेल कर सकेगा पासपोर्ट के लिए आवदेन, कोर्ट ने जेल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *