Fashion

Maninderjit Singh Bedi appointed as Advocate General of Punjab After Gurminder Singh resigned


Punjab New Advocate General: सीनियर वकील मनिंदरजीत सिंह बेदी रविवार (30 मार्च) को पंजाब के नए एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने गुरमिंदर सिंह की जगह ली है. गुरमिंदर सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद अधिवक्ता मनिंदरजीत सिंह बेदी को पंजाब का नया महाधिवक्ता (AG) नियुक्त किया गया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.

पंजाब सरकार की ओर से देर शाम जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “पंजाब के राज्यपाल भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मनिंदरजीत सिंह बेदी, पुत्र इंद्रजीत सिंह बेदी को पंजाब राज्य के एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त करते हैं, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा.”

गुरमिंदर सिंह AAP सरकार में तीसरे AG थे

गुरमिंदर सिंह ने रविवार (30 मार्च) को पंजाब के एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री ऑफिस को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस्तीफे के पीछे का मेन कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. गुरमिंदर सिंह मार्च 2022 में सत्ता में आई आप सरकार में तीसरे एजी थे. 

गुरमिंदर सिंह ने पत्र में क्या लिखा?

लाइव लॉ के मुताबिक 30 मार्च को लिखे पत्र में वरिष्ठ वकील गुरमिंदर सिंह ने लिखा, “चूंकि मैं अपनी निजी प्रैक्टिस फिर से शुरू करना चाहता हूं, इसलिए मैं इस पद पर बने रहने का इच्छुक नहीं हूं.” वह आम आदमी पार्टी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पंजाब में पद से इस्तीफा देने वाले तीसरे एजी हैं.

अक्टूबर 2023 में पंजाब के AG बने थे गुरमिंदर सिंह 

वरिष्ठ वकील विनोद घई की जगह पर गुरमिंदर सिंह को अक्टूबर 2023 में पंजाब का एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था. अनमोल रतन सिद्धू आम आदमी पार्टी की सरकार में पहले एजी थे और उन्होंने जुलाई 2022 में इस्तीफा दे दिया था.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *