News

Mani Shankar Aiyar controversial Remark on former pm Rajiv Gandhi BJP attacks congress


Mani Shankar Aiyar Remark: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला किया. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर के इंटरव्यू का एक अंश साझा करते हुए कहा, “पर्दा हटा दिया जाना चाहिए.”

दरअसल, एक वीडियो इंटरव्यू में, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी ने शैक्षणिक रूप से संघर्ष किया था, और कई लोगों ने उनकी प्रधानमंत्री बनने की योग्यता पर सवाल उठाया.

अय्यर का बयान
उन्होंने कहा,”जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो मैंने सोचा, एक व्यक्ति जो एयरलाइन पायलट था और दो बार फेल हुआ, वह प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? मैंने उनके साथ कैम्ब्रिज में अध्ययन किया, जहां वे असफल हुए. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फेल होना बहुत कठिन है क्योंकि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि हर कोई कम से कम पास हो जाए, लेकिन इसके बावजूद, राजीव गांधी असफल रहे.” अय्यर ने आगे कहा कि राजीव गांधी लंदन के इंपीरियल कॉलेज गए, लेकिन वहां भी असफल रहे. उन्होंने सवाल उठाया कि “ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?”

गांधी परिवार को लेकर भी दिया बड़ा बयान
अय्यर ने यह भी कहा कि उनका राजनीतिक करियर गांधी परिवार की वजह से बना और बिगड़ा. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी से 10 साल तक मिलने का मौका नहीं मिला, राहुल गांधी से सिर्फ एक बार सही से बातचीत हुई, और प्रियंका गांधी से सिर्फ दो बार मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, “मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मेरा राजनीतिक जीवन गांधी परिवार की ओर से बनाया गया और गांधी परिवार की ओर से ही बिगाड़ा गया,”

पहले भी विवादों में रहे अय्यर
यह पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर के बयान ने विवाद खड़ा किया है. 2017 गुजरात चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ.न2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अय्यर ने “चायवाला” टिप्पणी कर मोदी पर कटाक्ष किया था. वहीं, 1962 भारत-चीन युद्ध के दौरान उन्होंने कहा था कि “चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था”, जिससे विवाद खड़ा हुआ था. अब भाजपा ने इस बयान पर कांग्रेस को घेरा है, जबकि कांग्रेस ने पहले भी अय्यर की विवादित टिप्पणियों के चलते उन्हें निलंबित किया था.

यह भी पढ़ें- ‘इंडियंस आर बैड’, भारतीय मूल की नर्स संग अमेरिका में क्रूरता, कॉलरबोन टूटी, चेहरे पर फ्रैक्चर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *