Mandsaur fire broke out in irrigation project pipelines in Shakkar Khedi village of Madhya Pradesh
MP Fire: मध्य प्रदेश के मंदसौर के शक्कर खेड़ी गांव में सिंचाई परियोजना की पाइपलाइनों में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां माजूद हैं. प्रभात गौड़ (इंस्पेक्टर, नाहरगढ़) ने कहा कि आज (27 मार्च, 2025) शाम करीब 4.30 बजे आग की सूचना मिली. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी.
प्रभात गौड़ ने बताया कि दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी क्योंकि बड़े स्तर पर आग लगी थी. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. मौके पर करीब 5 दमकल की गाड़ियां माजूद हैं आग बुझाने का प्रयास जारी है. काफी नुकसान हुआ है.
#WATCH मंदसौर (मध्य प्रदेश): शक्कर खेड़ी गांव में सिंचाई परियोजना की पाइपलाइनों में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां माजूद हैं।
प्रभात गौड़ (इंस्पेक्टर, नाहरगढ़) ने कहा, “आज करीब 4.30 बजे आग की सूचना मिली। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी… pic.twitter.com/s7PbkETMOW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
आग से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक यहां सिंचाई की सामग्री में आग लगी है. एक कॉन्ट्रेक्टर का सामान रखा हुआ था. यहां एक साथ बहुत सारे पाइप रखे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मंदसौर की कलेक्टर ने दी जानकारी
मंदसौर के कलेक्टर अधिति गर्ग ने कहा कि घटनास्थल पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं साथ ही दो और बुलाई गई हैं. ये खेत से काफी दूर की जगह है. आसपास कोई खेत नहीं है इसलिए आग फैलने की आशंका तो नहीं है.
#WATCH | Mandsaur, Madhya Pradesh | Mandsaur Collector Aditi Garg says, “Fire broke out in material of the irrigation department…The pipes have caught fire…Efforts to douse the fire are underway…No injuries have been reported so far” https://t.co/td2MQEd2LT pic.twitter.com/hs81qtqdQ6
— ANI (@ANI) March 27, 2025
उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों को आग के संबंध में जानकारी भी दे दी गई है ताकि कोई इस तरह न आए. उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है. सिंचाई विभाग की सामग्री में आग लग गई. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों को बंपर फायदा! जबलपुरी मटर और सिंघाड़े को जल्द मिल सकता है जीआई टैग