Fashion

Mandla News 11 houses demolished after beef found in fridge Madhya Pradesh


MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला में अवैध गोमांस व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के तहत 11 लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. मंडला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत सकलेचा ने बताया कि कार्रवाई यह गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई कि नैनपुर के भैसवाही इलाके में वध के लिए बड़ी संख्या में गायों को लाया गया है.

एसपी सकलेचा ने बताया कि एक दल वहां पहुंचा और हमें आरोपियों के ठिकाने के पीछे बंधी 150 गायें मिली. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया. हमें जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिलीं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था.

एसपी ने ये भी बताया कि स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक ने पुष्टि की है कि जब्त मांस गोमांस है. हमने डीएनए विश्लेषण के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे हैं. 11 आरोपियों के घर ढहा दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर थे.

उन्होंने ने कहा कि गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद शुक्रवार रात को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष 10 की तलाश जारी है. सकलेचा ने कहा कि 150 गायों को गोशाला भेजा गया है. 

भैंसवाही क्षेत्र पिछले कुछ समय से गो तस्करी का केंद्र बन गया है. मध्य प्रदेश में गोहत्या के लिए सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटा लिया गया है और बाकी लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.  

बता दें कि ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहारों में से एक ईद उल अजहा यानी बकरीद सोमवार को मनाई जानी है.

ये भी पढ़ें

MP News: बैतूल के कॉलेज में बदमाशों की गुंडागर्दी, प्रोफेसर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रॉड से हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *