Mandi Koldam Dam Water Level Rises 10 People Include Five Personnels Stuck NDRF Rescue Operation
Mandi Koldam Dam News: मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं. इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और पांच स्थानीय लाग शामिल हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है. बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलज नदी में बहकर आई लकड़ी का जायजा लेने गए थे. वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई. इससे मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई.
खबर पर अपडेट जारी है…