Fashion

Mandi Accident Car Falls in 300 meter Ditch five people Dead


Mandi Car Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार (26 अक्टूबर) की देर रात बड़ा हादसा हो गया. पद्धर के चौहारघाटी के बरधान में एक कार 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक शादी से दुल्हन को छोड़कर घर वापस आ रहे थे. 

कार सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं, जो बरोट में शादी समारोह में गए थे. देर रात को घर लौटते समय यह हादसा हो गया. इसकी सूचना रविवार सुबह मिली है. 

मृतकों की हुई पहचान
मंडी में हुए इस हादसे में शामिल पांचों युवकों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है. इनमें एक 16 साल के करीब का किशोर है अन्य चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इस दुःखद हादसे से पूरे चौहारघाटी में शोक की लहर छा गई है.

बताया जा रहा है कि भेड़ चराने वाले एक व्यक्ति ने कार को खाई में गिरा हुआ देखा और स्थानीय लोगों को इसके बारे में बताया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना टिक्कन पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और देका कि गाड़ी के परखच्चे उड़ चुके हैं. गाड़ी में युवकों के शव भी क्षत-विक्षत हालत में पड़े हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

हादसे के कारण की जानकारी नहीं
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कार खाई में कैसे गिरी, इसका क्या कारण है? सामने से आ रहे किसी और वाहन की वजह से यह हादसा हुआ या फिर युवक नशे में थे? अभी हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है हालांकि कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मंडी से पराक्रम कुमार की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर शिमला में बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़, खूबसूरत मौसम में गुलजार हुई पहाड़ों की रानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *