News

Man Sets Wine Shop On Fire After Being Denied Alcohol In Visakhapatnam – विशाखापत्तनम: शराब देने से इनकार करने पर शख्स ने दुकान में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार


विशाखापत्तनम: शराब देने से इनकार करने पर शख्स ने दुकान में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(प्रतीकात्मक फोटो)

विशाखापत्तनम:

विशाखापत्तनम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां एक शख्स जब शराब खरीदने गया और दुकानदार ने उसे शराब देने से इनकार कर दिया तो उसने शराब की दुकान में ही आग लगा दी. विशाखापत्तनम पुलिस ने रविवार को बताया कि मदुरवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शराब देने से इनकार करने पर शराब की दुकान में आग लगाने के आरोप में  एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें

पोथिनमल्लैया पालम इंस्पेक्टर राम कृष्ण से मिली जानकारी के अनुसार, मधु नाम का एक व्यक्ति मदुरवाड़ा इलाके में एक शराब की दुकान पर गया, लेकिन दुकान बंद होने का समय होने के कारण दुकान के कर्मचारियों ने उसे शराब देने से इनकार कर दिया.

इससे शख्स और कर्मचारियों के बीच तेज बहस हो गई. इसके बाद शख्स दुकान के कर्मचारियों को धमकी देकर वहां से चला गया. इसके बाद रविवार शाम को वह पेट्रोल टैंक लेकर दुकान पर आया, जिसके इस्तेमाल से उसने दुकान के अंदर और यहां तक ​​कि स्टाफ सदस्यों पर भी पेट्रोल डाला और तुरंत आग लगा दी.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *