Sports

Man Reporting Wage Theft Then Ex-Boss Wrote Thief On Paycheck Watch Internet Users Angry Reactions



बॉस के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट के बाद नया कारनामा (Boss and Employee Viral Post)

OriginalNotice7957 नाम के अकाउंट से एक शख्स ने दावा किया कि, अपने पुराने बॉस के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट करने के बाद उसकी सैलरी के चेक पर बोल्ड अक्षरों में ‘चोर’ लिख दिया गया था. रेडिट पर उसकी पोस्ट वायरल हो गई. इंटरनेट यूजर्स ने इस पोस्ट पर शख्स के पुराने बॉस के खिलाफ गुस्से का इजहार किया. वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने अलग-अलग तरीके के रिएक्शन भी दिए.

यहां देखें वायरल पोस्ट

Boss wrote “thief” on my check

byu/OriginalNotice7957 inantiwork

लेबर डिपार्टमेंट से मिले सैलरी चेक पर लिखा था ‘चोर’ (Boss Wrote Thief On Employee Paycheck)

अपनी आपबीती वाले पोस्ट में पीड़ित शख्स ने लिखा, ‘अपने पुराने बॉस के खिलाफ मैंने वेतन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, क्योंकि मुझे बताया गया कि उसने मेरी सैलरी का 80 फीसदी ही भुगतान किया गया था. जब मैंने लेबर डिपार्टमेंट में जाकर सैलरी का चेक उठाया, तो उस पर साफ तौर पर ‘चोर’ लिखा हुआ था. मुझे यह बेहद अजीब, गलत और शर्मनाक लगा, क्योंकि तब काफी लोग इसे देख रहे थे. क्या ऐसा कुछ करना सही कहा जा सकता है?’

अपने पोस्ट के कमेंट में उस शख्स ने डिटेल्स में बताया, ‘बस यह जोड़ना चाहता था कि जब मैं अपनी आखिरी तनख्वाह मांगने गया तो उसने मुझे चोर कहते हुए एक ईमेल भी लिखा था. उसने कहा कि ,वह पेमेंट नहीं करेगा, इसलिए मैंने शिकायत दर्ज की. उसने कहा कि, मैं चोर और धोखेबाज था, लेकिन यह नहीं बताया कि उसने क्यों ऐसा कहा.’

दबाव बहुत ज्यादा था, इसलिए.. (Toxic manager reddit post)

कमेंट बॉक्स में शख्स ने आगे जोड़ा, ‘मैं उसके रवैए के बारे में सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं. मुझे शुरुआती दौर से ही पार्किंसंस रोग है. यह मेरे काम पर भी असर डालता है. मैं उनके लेवल पर परफॉर्म नहीं कर सका…मैंने नौकरी छोड़ने से दो हफ्ते पहले ही उन्हें इसके बारे में बताया था. मैं जानता हूं कि मैंने सब बताकर गड़बड़ कर दिया, लेकिन दबाव बहुत ज्यादा था.’

पीड़ित शख्स के पुराने बॉस के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा (Internet Users Angry Reactions)

Reddit पर पीड़ित शख्स ने पोस्ट के कैप्शन के साथ सैलरी के चेक की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पोस्ट को अब तक 35 हजार से ज्यादा अपवोट मिले हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘क्या आपको यकीन है कि वह शब्द उसके सिग्नेचर नहीं थे?’ दूसरे यूजर ने अपने कमेंट में पीड़ित शख्स को इस मामले में किसी जानकार वकील से मदद लेने के सलाह दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *