News

Man Proposed To His Girlfriend With Funny Trick Beautiful Video To Express Love Goes Viral – गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए शख्स ने अपनाई मजेदार ट्रिक, खूबसूरत Video देख लोगों ने कहा


गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए शख्स ने अपनाई मजेदार ट्रिक, खूबसूरत Video देख लोगों ने कहा- Nice Idea

मज़ेदार प्रपोजल का वीडियो वायरल

प्यार और इजहार का एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रपोजल का ये वीडियो आपको मुस्कुराहट से भर देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को एक ट्रिप पर लेकर जाता है और फिर उसे सरप्राइज करते हुए प्रपोज कर देता है. शख्स का ये प्यार भरा इजहार करने का तरीका लोगों के दिलों को छू रहा है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  

यह भी पढ़ें

कंटेंट क्रिएटर एटिकस च्यू ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी पार्टनर स्टेफनी फू को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने चीनी भाषा में एक कैप्शन शेयर किया, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद करने पर लिखा है, ‘शुरुआत से अंत तक हम हमेशा हमेशा हमेशा के लिए हैं.’

प्रपोजल का खूबसूरत वीडियो

वीडियो की शुरुआत में च्यू और फू को एक-दूसरे की ओर पीठ करके खड़े हुए दिखाई देते हैं. जल्द ही, वे एक-दूसरे का सामना करने के लिए कूद पड़ते हैं और गले मिलते हैं. अलग-अलग जगहों पर दोनों अपना फेवरेट पोज करते हुए नजर आते हैं. आखिर में जब दृश्य बर्फ से ढके पहाड़ों पर लड़का अपने घुटनों पर जाकर लड़की को प्रपोज करता नजर आता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से पूछता है ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगे?’ लड़की, हां में जवाब देती है.

वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था. तब से, यह क्लिप वायरल हो गई है और 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत प्यारा, आप दोनों को बधाई. दूसरे ने लिखा, गुड आइडिया. तीसरे ने लिखा, ये सच में बहुत ही प्यारा है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *