Man got cheated in marriage bride escaped with help of CM helpline in Jalore district ANN
Jalore News: राजस्थान जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें शादी के एक महीने बाद सीएम हेल्पलाइन की मदद से दुल्हन फरार हो गई. बता दें कि युवती ने शादी के नाम पर पहले तो कुछ दलालों से रुपए हड़प लिए और उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने युवती को थाने लाई और सखी सेंटर भेजा गया. इसके बाद युवती के परिजन उसे ले गए.
बता दें कि मामला जिले सायला थाना क्षेत्र का है. जिसमें सांगाना निवासी एक युवक करतारसिंह की शादी गुजरात के डिसा में एक युवती से होटल में 26 अक्टूबर को हुई थी उसके बाद 21 नवंबर को अचानक घर पर पुलिस आई और उसकी पत्नी को उठा ले गई. युवक ने सायला थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी लेकिन आरोप है कि पीड़ित की रिपोर्ट पर सायला थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने अब मामले की एसपी से गुहार लगाई है. जिसमें आरोप है कि कांस्टेबल पब्बाराम ने मामला दर्ज करने के बजाय युवक को धमकाया था. अब पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अब मामले में एसपी से गुहार लगाई है.
जानें क्या है पूरा मामला
पीड़ित युवक सायला के सांगणा निवासी करतार सिंह पुत्र तगसिंह ने रिपोर्ट दी की उसके गांव के गौतम सिंह पुत्र मोहब्ब सिंह ने 2 अक्टूबर को उसके घर आकर शादी करवाने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए उसने आसाणा निवासी मोडसिंह से मिलकर 3.50 लाख रुपए शादी के लिए देने और गुजरात के डिसा जाने के लिए कहा. जब 8 अक्टूबर को उसके पिता के साथ गौतम सिंह मोड सिंह व परबतसिंह सहित लोग डिसा गए वहां वीडियो कॉल पर लक्ष्मी कंवर नाम की युवती से बात करवाई. इसके बाद 10 अक्टूबर को इन्हीं लोगों की मौजूदगी में उसके घर पर लक्ष्मी कंवर नाम की युवती के साथ शादी तय की गई.
इसके पश्चात पीड़ित के पिता ने उन लोगों को शादी के एवज में 30 हजार रूपए नकद व 20 हजार राशि भरतसिंह के खाते में ट्रांसफर किए. 26 अक्टूबर को करतार सिंह और उसके पिता तगसिंह एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ डिसा में पहुंचा. वहां गौतमसिंह को 3 लाख नकद देने के बाद शादी कराई गई. शादी के करने के बाद दुल्हन को लेकर घर पहुंचा.
पीड़ित को पता चली दुल्हन की सच्चाई
पीड़ित का कहना है कि उनको पता चला की लक्ष्मी कंवर फ्रॉड है और वह फरार होने की फिराक में है. ऐसे में 18 नवंबर को जब भरत सिंह और कुछ लोग उसे लेने आए तो मना किया. लेकिन उसके बाद जब सायला पुलिस आई तो उसको लेकर गई. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है. पीड़ित का आरोप है कि जब उसकी शादी हुई उस दौरान के कुछ वीडियो भी है जिसमें गौतम सिंह व भरत सिंह शादी से पहले रूपों का लेनदेन करते दिख रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति डील की गई राशि लेते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा एक और वीडियो भी है जिसमें उसकी शादी हुई उस दौरान फेरे लिए जा रहे हैं.
पीड़ित का आरोप है कि उन लोगों को पता चल गया था की लक्ष्मी कंवर फ्रॉड है और वह फरार होने की फिराक में है इसलिए भरत सिंह और अन्य लोग लेने आए थे तब इसकी हकीकत जानकर नहीं भेजा था. 21 नवंबर को घर पुलिस आई और उसको ले गई . उन्होंने थाने जाकर पता किया तो बताया की युवती अपने घर जाना चाहती है.
कांस्टेबल ने पीड़ित का रिपोर्ट लेने से किया मना
इस पर पीड़ित युवक ने थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी तो कांस्टेबल पब्बाराम ने रिपोर्ट नहीं ली और पीड़ित को धमकाया. इसके बाद पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर उसके साथ हुई शादी का झांसा देकर शादी के नाम पर रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई की एसपी से गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अब तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
मामले में पुलिस के अनुसार युवती की ओर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर युवती की शिकायत के बाद उसको पुलिस थाने लाया गया था. जिसमें उसने बताया कि वो अपने पीहर जाना चाहती थी. जब उसे कोई लेने नहीं आया तो सखी सेंटर भेजा गया और अगले दिन उसके परिजन पहुंचे तो उनके साथ भेज दिया. (हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jalore News: जालौर में अज्ञात मानव अवशेष मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस