Man Gets QR Code Tattoo On Forehead Video Viral People Shocked
Instagram Influencer Got Tattooed On Forehead: सोशल मीडिया का क्रेज यूजर्स से क्या-क्या नहीं करवाता. कुछ लोग होते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हरकते करते नजर आते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिनरात दूसरों की पोस्ट देखने, लाइक और कमेंट करने में ही बिजी रहते हैं. इस भीड़ में कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वाकई ऐसे होते हैं, जो कुछ दिलचस्प कंटेंट क्रिएट करते हैं और लोगों का एंटरटेन करते हैं. ऐसे लोगों से हर कोई यही सवाल पूछता है कि, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कौन सा है. इस सवाल का तोड़ एक इंफ्लूएंसर ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से निकाला है. हालांकि, कुछ यूजर्स को ये तरीका खूब पसंद आया, तो कुछ ने उसे बकवास बताया.
यह भी पढ़ें
माथे पर बनवाया टैटू (QR Code Tattoo Viral Video)
आपने अक्सर किसी एड या क्रिएटिव वीडियो में ये लिखा देखा होगा कि, सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो करने के लिए या देखने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें. इस कोड को स्कैन करते ही उस संबंधित व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट मिल जाता है. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने इसका जबरदस्त तोड़ निकाला है. उससे कोई बार-बार अकाउंट की जानकारी पूछे. उसकी जगह उसने अपने माथे पर ही क्यू आर कोड का टैटू बनवा लिया. इंस्टाग्राम अकाउंट यूनिलेड ने उसका टैटू बनवाता हुआ वीडियो शेयर किया है. कैप्शन के मुताबिक, ये इंफ्लूएंसर जिप्सी लाइफ रियल के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता है. यूनिलेड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, अब इसे कभी टैग नहीं किया जाएगा.
यहां देखें वीडियो
अकाउंट बैन करना चाहिए (Tattoo on Forehead)
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इसका अकाउंट बैन होना चाहिए.’ एक यूजर ने इसे बकवास कोशिश बताया. हालांकि, कुछ यूजर्स को ये तरीका बेहद पसंद भी आया, जिसे वो क्रिएटिव बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने चेहरे पर क्यूआर कोड बनवाने पर भी सवाल उठाए. कुछ ने तो अकाउंट को रिपोर्ट करने तक के लिए लिख दिया.