Sports

Mamta Kulkarni News: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, संगम में खुद किया अपना पिंडदान



कभी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं हैं. इसके पहले उन्हें संगम में अपना पिंडदान किया. फिर अखाड़े में ही उनका पट्टाभिषेक हुआ. ममता ने काफी पहले संन्यास ले लिया था. वो साध्वी की जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में वो 24 साल बाद भारत लौटी हैं.

ममता कुलकर्णी पर किन्नर अखाड़े का बयान
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कहा ने कहा कि किन्नर अखाड़ा ममता कुलकर्णी (पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री) को महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है. उनका नाम श्री यमाई ममता नंदगिरी रखा गया है. जब मैं यहां बात कर रहा हूं, तब सभी अनुष्ठान चल रहे हैं. वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं. अगर वह चाहें तो किसी भी धार्मिक पात्र का किरदार निभा सकती हैं, क्योंकि हम किसी को भी अपनी कला दिखाने से नहीं रोकते.

2015 में स्थापित किन्नर अखाड़ा एक हिंदू धार्मिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में समानता और मान्यता देना है. अब, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त करके अखाड़ा अपने संदेश और प्रभाव को और अधिक फैलाने कोशिश कर रहा है.

इससे पहले ममता ने NDTV से कहा था कि मैं 50 साल की हो गई हूं और अब आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती हूं. आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं. सबको जोड़ना चाहती हूं. शादी मेरी इच्छा नहीं है.

90 के दशक की ये पॉपुलर एक्ट्रेस करीब 25 साल बाद भारत लौटीं. वतन वापसी पर इमोशनल होते हुए ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया कि वो करीब 25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर लौटी हैं. उन्होंने 2012 में कुंभ के मेले में हिस्सा लिया था और अब 2025 के महाकुंभ के लिए फिर से लौटने की तैयारी है.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *