Mammootty Film Kaathal Banned In These Countries Before Its Release

ममूटी और ज्योतिका की फिल्म काथल हुई दो देशों में बैन
नई दिल्ली:
Mammootty Film Kaathal Banned: मलयालम मेगास्टार ममूटी ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म कन्नूर स्क्वाड दी है, जिसके बाद फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कुछ देशों को उनकी अपकमिंग फिल्म काथल देखने को मिल सकती है. दरअसल, ममूटी और एक्ट्रेस ज्योतिका की काथल: द कोर रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन हो गई है, जिसे सुनकर कई फैंस को झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें
23 नवंबर 2023 को रिलीज होने जा रही ममूटी और ज्योतिका की फिल्म में समलैंगिक कंटेंट शामिल होने के कारण कतर और कुवैत में प्रतिबंध हो गई है. यह झटका फिल्म के बिजनेस के लिए एक बड़ी चुनौती है.
गौरतलब है कि ज्योतिका एक दशक बाद एक मलयालम फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली है. काथल जियो बेबी द्वारा निर्देशित और आदर्श सुकुमारन और पॉलसन स्केरिया द्वारा लिखित है, जिसका निर्माण ममूटी ने ममूटी कंपनी के बैनर तले किया है.