News

Mamata Banerjee Dont Want To Make Nitish Kumar As INDIA Alliance Convener | नीतीश कुमार ने वापस ली दावेदारी! राहुल गांधी ने खोला बड़ा राज, बोले


I.N.D.I.A Alliance Meeting: विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार (13 जनवरी) को आम सहमति बन गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. वहीं, विपक्षी दलों की वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि ममता बनर्जी नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के पक्ष में नहीं हैं.

इसके बाद नीतीश कुमार ने दावेदारी वापस ले ली. वाम दलों ने कहा कि ममता राजी हो या ना हो, नीतीश कुमार को ही गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि अब नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाने का अंतिम फैसला उन पार्टियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा, जिनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे.

मल्लिकार्जुन खरगे को नेतृत्व करने का सुझाव
बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आज इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला करने पर बातचीत हुई. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे को करना चाहिए. इस पर सभी सहमत हुए.”

पवार ने कहा कि हमने आने वाले दिनों में योजना बनाने के लिए एक समिति भी बनाई. सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय है कि जो पहले से ही प्रभारी है, उसे बने रहना चाहिए.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए निमंत्रण
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, “हर कोई खुश है कि सीट-बंटवारे की बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. मैंने राहुल गांधी के साथ सभी दलों को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.”

बैठक में 14 दल हुए शामिल
बता दें कि इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत 14 पार्टियों के नेता शामिल हुए.

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बैठक में भाग नहीं लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी देरी से मिली, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं.

यह भी पढ़ें- साधुओं पर हमला मामले को लेकर TMC पर भड़के जेपी नड्डा, ‘इनको भगवा कलर से क्या दिक्‍कत?’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *