Mallikarjun Kharge Sonia Gandhi Akhilesh Yadav SP Jaya Bachchan attends Iftar hosted by Indian Union Muslim League
IUML Iftar Party: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की ओर से दिल्ली में गुरुवार (20 मार्च 2025) को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सपा सांसद जया बच्चन शामिल हुईं. इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर, शमा मोहम्मद, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी IUML के इफ्तार पार्टी में पहुंचे.
शशि थरूर ने IUML को रमजान की शुभकामनाएं दीं
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “IUML हमारी सहयोगी है और संसद के दोनों सदन में उनकी बहुत मजबूत उपस्थिति है. उनके वरिष्ठ नेता केरल और राष्ट्रीय IUML प्रतिष्ठान से आए हैं. हम इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आकर बहुत खुश हैं और IUML को रमजान की शुभकामनाएं देते हैं. सभी को रमजान मुबारक हो.”
खुशहाली के लिए दुआ करें- संजय सिंह
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक IUML के इफ्तार में शामिल होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “आज IUML की ओर से इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मैं उनकी पार्टी के लोगों को और जितने भी लोग आज यहां इस पार्टी में शामिल हुए हैं उन्हें रमजान की मुबारकबाद देता हूं और सबसे यही अपील करता हूं कि इस देश के अमन, शांति, खुशहाली के लिए दुआ करें.”
#WATCH | दिल्ली | कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए। pic.twitter.com/4UDJPvoAAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
IUML के इफ्तार पार्टी में पहुंचीं शमा मोहम्मद
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “रमजान एक पवित्र महीना है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने एक शानदार इफ्तार का आयोजन किया है, जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हुए हैं. इफ्तार शांति, प्रेम का प्रतीक है…” इफ्तार में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, “मैं सभी को शांतिपूर्ण और खुशहाल रमजान की शुभकामनाएं देती हूं.”
ये भी पढ़ें : दिल्ली के 3 मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया मना, वकील बोले- मस्जिद के लिए तो आपने तुरंत…