Mallikarjun Kharge Said KCR Party Bjp B Sonia Gandhi Told 6 Guarantees In Telangana
Telangana Congress Rally: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 17 सितंबर (रविवार) को कांग्रेस की ओर से सार्वजनिक रैली की गई. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने केसीआर की पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, ”जिन्होंने कुछ नहीं किया वे कहते रहते हैं कि उन्होंने देश को आजादी दिलाई है, हमने कड़ी मेहनत की. कांग्रेस ने तेलंगाना को आजाद कराने में मदद की है. कांग्रेस ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाया.”
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”ये लोग कह रहे हैं कि मैंने किया और इसे दुनियाभर में प्रचारित कर रहे हैं. एक तरफ मोदी, वहीं दूसरी तरफ केसीआर ये दोनों अंदर से मिले हैं और बाहर से दिखने में अलग हैं. केसीआर की पार्टी बीजेपी की बी टीम है. इस वजह से बीजेपी केसीआर की पार्टी को मदद कर रही है.”
सोनिया गांधी ने की छह गारंटियों की घोषणा
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी तेलंगाना के लोगों के लिए घोषणाएं की. उन्होंने कहा, ”तेलंगाना के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने के लिए हम छह गारंटियों की घोषणा कर रहे हैं. हम उनमें से प्रत्येक को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
तेलंगाना में कांग्रेस की गारंटियां
महालक्ष्मी गारंटी योजना
- इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.
- एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपया में दिया जाएगा.
- महिलाओं को आरटीसी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी.
रायथु भरोसा
- किसान और पट्टेदार किसानों को 15000 रुपये सालाना दिए जाएंगे.
- खेतिहर मजदूरों को 12000 रुपये मिलेंगे.
- धान की खेती पर 500 रुपये का बोनस मिलेगा.
गुरुआ ज्योति गारंटी
- सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
इंदिराम्मा इंदु गारंटी
- इसके तहत जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें इसके लिए जमीन और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 स्क्वायर गज जमीन दी जाएगी.
युवा विकासम
- छात्रों को 5 लाख रुपये के विद्या भरोसा कार्ड दिए जाएंगे.
- प्रत्येक मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल स्थापित किया जाएगा.
- बुजुर्गों को 4,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.
आरोग्य इंश्योरेंस
राजीव आरोग्यश्री के तहत 10 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.