News

Mallikarjun Kharge appointment Congress Mahila Morcha Presidents for Rajasthan Gujarat goa Mizoram ann


Congress Mahila Morcha: कांग्रेस पार्टी देशभर में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है. कांग्रेस ने अब कई राज्यों और केंद्र प्रदेशों में महिला मोर्चे के लिए अध्यक्षों की घोषणा की है. कांग्रेस ने सारिका सिंह को राजस्थान महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा गीता पटेल को गुजरात और डॉ. प्रतीक्षा एन. खलप को गोवा महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.

खरगे की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक

कांग्रेस ने जोडिनलियानी को मणिपुर, ए. रहमथुन्निसा को पुडुचेरी और जुबैदा बेगम को अंडमान निकोबार महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (19 फरवरी 2024) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी की बैठक की अध्यक्षता की. खरगे ने  पार्टी के भीतर जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सभी महासचिव और  प्रभारी अपने प्रभार वाले राज्यों में संगठन और चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे.

इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी, कई अन्य महासचिव और प्रभारी शामिल हुए थे. खरगे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल कर लिया जाता है, लेकिन विचारधारा में कमजोर लोग मुश्किल समय में भाग खड़े होते हैं. 

पिछले हफ्ते महासचिव और प्रभारियों की नियुक्ति

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते 2 राज्यों के महासचिव और 9 के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की. कांग्रेस ने अपने कुछ प्रभारियों के प्रदर्शन को भी देखा और खराब प्रदर्शन करने वालों को हटा दिया. कांग्रेस ने दीपक बाबरिया, मोहन प्रकाश, भरत सिंह सोलंकी, राजीव शुक्ला, अजय कुमार और देवेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं की संगठन की जिम्मेदारी से छुट्टी कर दी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को संगठन में वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें : ‘7 दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार’, राष्ट्रपति शासन लगते ही मणिपुर राज्यपाल ने दिया बड़ा अल्टीमेटम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *