Fashion

Malaria explosion in Bastar number of infected patients crosses 1500 after 2 deaths ann


Bastar Malaria Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले  में मलेरिया विस्फोट हुआ है, शहरी और ग्रामीण अंचलों में 1500 से अधिक मलेरिया से संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, इसमें महिला और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है, वहीं बस्तर जिले में अब तक मलेरिया से 2 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके कारण  पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है,इधर तेजी से बढ़ते डेंगू और मलेरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया मुक्त अभियान चलाने के दावे की भी पोल खोलकर रख दी है.

बरसात के मौसम के साथ ही बस्तर में डेंगू और मलेरिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया से संक्रमित बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं, जिले के 7 ब्लॉकों में से 4 ब्लॉक में लगातार मलेरिया से संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो रही है.

मलेरिया मुक्त अभियान के तहत पिछले 6 महीनो में किए गए मलेरिया जांच के दौरान 1500 से अधिक मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है,  इनमें से कुछ मरीजों का इलाज गांव के उप स्वास्थ्य केंद्रो में किया जा रहा है ,साथ ही शहरी क्षेत्र के मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, और कुछ मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दूसरे बड़े शहरों में रेफर किया जा रहा है.

लगातार किया जा रहा है फॉगिंग और दवा का छिड़काव
जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के सभी ब्लॉक में मेडिकल कैम्प खोलकर  डेरा डाले हुए हैं, और यहां लगातार ग्रामीणों की  जांच की जा रही है, साथ ही फॉगिंग और दवा का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है और ग्रामीणों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्रामीणों को जागरूक करने में भी लगा हुआ है,  जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त दवा है और टेस्ट किट और मच्छरदानी है,जिसका वितरण किया जा रहा है.

लगातार बढ़ रही मलेरिया संक्रमित मरीजों की संख्या 
वहीं बस्तर जिले में इतनी बड़ी संख्या में  मलेरिया के मरीज मिलने से विभाग के लिए चिंताजनक की बात जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि मरीजों को लगातार बेहतर उपचार किया जा रहा है ,उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जांच के दौरान डेंगू और मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश विभाग के द्वारा की जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का Budget बढ़ा, फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, जानें CG अनुपूरक बजट की जरूरी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *