Malappuram Incident: प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक! यूट्यूबर ने रोका काफिला, मच गया हड़कंप
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>Malappuram Incident: </strong>कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. ये घटना सोमवार (31 मार्च) को सामने आई जब मन्नुथी पुलिस ने आरोपी अनीश अब्राहम को हिरासत में लिया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है. ये घटना कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के मलप्पुरम जिले से कोच्चि एयरपोर्ट जाने के दौरान हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार (29 मार्च) रात करीब साढ़े नौ बजे प्रियंका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र और मलप्पुरम जिले में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थी. इस दौरान एक आरोपी ने कथित तौर पर वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी की सुरक्षा में शामिल वाहन के हॉर्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी. घटना मन्नुथी बाईपास जंक्शन पर हुई जहां आरोपी ने बिना किसी वजह के काफिले को रोका और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="0 0 []"><strong>पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किए गंभीर आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब मन्नुथी के उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने आरोपी से काफिले को रास्ता देने के लिए कहा तो वह कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने जानबूझकर काफिले को रोकने की कोशिश की जिससे लोगों की जान खतरे में आ गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="0 0 []"><strong>प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानबूझकर काफिले में घुसने, लोगों की जान खतरे में डालने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि सुरक्षा दल के सामने काफिले को रोका गया और अधिकारियों को भी झगड़े का सामना करना पड़ा.</p>
Source link