Major Reshuffle In BJP Organization In UP Rajnath Singh Son Pankaj Made In-charge Of Kanpur – यूपी में बीजेपी संगठन में भारी फेरबदल, राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को बनाया गया कानपुर का प्रभारी
खास बातें
- भारतीय जनता पार्टी संगठन में भारी फेरबदल
- पंकज सिंह कानपुर के प्रभारी नियुक्त
- प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सहप्रभारी घोषि
नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी संगठन में भारी फेरबदल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को कानपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में क्षेत्रीय प्रभारियों, मोर्चा प्रभारी व सहप्रभारियों तथा जिला प्रभारियों के नाम घोषित किये. गोविन्द नारायण शुक्ला को गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी घोषित किया गया है. वहीं, उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री शंकर लोधी को प्रदेश सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें
रामप्रताप सिंह चौहान को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश प्रभारी
प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश सहप्रभारी घोषित किया गया है. प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह को माननीय प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा को किसान मोर्चा का प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे एवं श्री शंकर गिरि को किसान मोर्चा का प्रदेश सह प्रभारी घोषित किया गया, जबकि प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री सुश्री पूनम बजाज तथा अभिजात मिश्रा को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश सह प्रभारी घोषित किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर से प्रमोद गुप्ता नए जिला प्रभारी
भाजपा के घोषित जिला प्रभारियों के क्रम में पश्चिम क्षेत्र से रामपुर राजा वर्मा, मुरादाबाद महानगर व मुरादाबाद राजेश यादव, शामली विकास अग्रवाल, अमरोहा सत्यपाल पाल, बिजनौर हरिओम शर्मा, सहारनपुर महानगर वाईपी सिंह, सहारनपुर जिला डीके शर्मा, मुजफ्फरनगर सूर्यप्रकाश पाल, मेरठ महानगर विजय शिवहरे, मेरठ जिला मयंक गोयल, गाजियाबाद महानगर व गाजियाबाद जिला मानवेन्द्र सिंह (एमएलसी), हापुड़ सत्यपाल सैनी, नोएडा महानगर श्रीमती कान्ता कर्दम, गौतमबुद्ध नगर प्रमोद गुप्ता, बागपत चन्द्र मोहन, संभल हेमंत राजपूत, बुलन्दशहर बंसत त्यागी को जिला प्रभारी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें :- चुनाव प्रचार में भी दिख रहा पीएम मोदी की स्वच्छता को लेकर की गई अपील का असर