Major Fire Near Manipur Secretariat Close To CM N Biren Singh Bungalow in imphal
Manipur Secretariat Fire: मणिपुर की राजधानी इंफाल के ओल्ड लम्बुलैन में कड़ी सुरक्षा वाले सचिवालय परिसर के पास एक घर में आज आग लग गई. जिस घर में आग लगी वह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले से कुछ ही दूरी पर है.
आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि यह खाली घर गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत थांगखोपाओ किपगेन का था. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
सीएम के बंगले के पास लगी आगी
जिस घर में आग लगी वह कुकी इन कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित है, जो इंफाल के बाबूपारा में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास के सामने है. पुलिस ने बताया कि मणिपुर में चल रही हिंसा की वजह से उस घर के लोग पहले ही छोड़कर चले गए थे.
घर की छत लकड़ी और गैल्वनाइज्ड टिन से बनी थी, जिस कारण आग की लपटें तेज हो गई थी. इस वजह से आग बुझाने के लिए थौबल जिले से अतिरिक्त अग्निशमन विभाग की मदद ली गई. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया.
STORY | Major fire breaks out near Manipur CM’s bungalow
READ: https://t.co/YYzrooXlSV
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/BOapiMRse3
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2024
बहुत दिनों से खाली पड़ा था घर
मणिपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि घर एक साल से ज्यादा समय से खाली पड़ा था, इसलिए आग बुझाना और उस पर काबू पाना मुश्किल था. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में सोमवार (10 जून, 2024) को हमला हुआ था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी.
ये भी पढ़ें : Viral Photo: क्या कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली महिला जवान से मिले राहुल गांधी और सोनिया? जानें वायरल दावे की सच्चाई