Mahua Moitra Expelled From Lok Sabha BJP MP Heena V Gavit Slams Leaders Who Referred Draupadi Cheer Haran
Mahua Moitra Lok Sabha Membership: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के मामले की तुलना कथित तौर पर द्रौपदी चीर हरण और देवियों से किए जाने पर बीजेपी सांसद हिना वी गावीत ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई. धन लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार (8 दिसंबर) को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया.
महुआ मोइत्रा के प्रकरण पर जब शुक्रवार को चर्चा के लिए लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया तब बीजेपी सांसद हिना ने अपने संबोधन के दौरान विरोधियों पर निशाना साधा.
महुआ पर क्या बोलीं बीजेपी सांसद हिना?
महाराष्ट्र के नन्दुरबार से बीजेपी सांसद डॉ. हिना विजयकुमार गावीत ने कहा, ”मैं यहां बोलना चाहूंगी कि माननीय सांसद के इस अनएथिकल कंडक्ट (अनैतिक आचरण) के कारण आज सभी सांसदों की छवि देश ही नहीं, दुनियाभर में खराब हुई है. अभी यहां पर कोई द्रौपदी के चीर हरण की बात कर रहा है, अलग-अलग देवियों का नाम लिया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, ”हम सब यहां सांसद हैं, महिला या पुरुष चाहे कुछ भी हों, हम लोग हमारे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, एक जिम्मेदार व्यक्ति के नाते हम यहां आकर बैठते हैं. हम यहां जब आते हैं तो संविधान की शपथ लेते हैं कि हम इस संसद की मर्यादा रखेंगे, हम हमारे संसदीय क्षेत्र के लोगों का सवाल पूछेंगे और हम हमारे संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि के नाते यहां आकर बैठते हैं, न कोई प्राइवेट एंटिटी का प्रेजेंटेटिव या एजेंट बनकर.”
बीजेपी सांसद ने कहा, ”मैं अनुरोध करूंगी बड़ी ही विनम्रता से कि यहां एथिक्स कमेटी ने रेस्पोंडेंट को भी सुना है, कंप्लेनेंट को भी सुना है, एफिडेविट का भी पूरा यहां पर अभ्यास हुआ है और नेचुरल जस्टिस की जो बात हो रही है, जिन पर आरोप लगे हैं, उन्हें भी वहां पर कमेटी ने पूछा और जो यहां पर बार-बार अपमान की बात वो लोग करते हैं तो मैं यहां बोलना चाहूंगी कि जब मैं पूरी रिपोर्ट पढ़ रही थी तो रिपोर्ट में माननीय सांसद महोदया से जो एफिडेविट प्राप्त हुआ है, उसके कंटेंट से रिलेटेड ही सवाल उनसे पूछे गए, कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं पूछा गया, जिससे उनको यह लगे कि हमारा यहां पर चीरहरण हो रहा है…”
‘हमें देश को और पूरी दुनिया को मैसेज देना है’
मैं अनुरोध करूंगी कि कमेटी ने यहां पर जो प्रस्ताव रखा है, उसमें कुछ उन्होंने महत्वपूर्ण विषय जो यहां रखे हैं, इन प्रस्तावों को स्वीकार किया जाए और हमें देश को और पूरी दुनिया को यह मैसेज देना है कि अगर इस संसद का कोई सदस्य अनएथिकल कंडक्ट करता है, रूल्स एंड प्रोसीजर के बाहर काम करता है तो ये सदन उस सदस्य को सदस्यता से बाहर निकालने का काम भी कर सकता है…”