Fashion

Mahua Maji JMM MP On RG Kar Medical College and Hospital Incident


JMM MP Mahua Maji Reaction: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी ने भी इस दरिंदगी की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने ऐसे मुद्दों पर नेताओं को राजनीति न करने की नसीहत भी दी है.

जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, ”जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यह बेहद निंदनीय है और किसी भी राज्य की सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा और जो भी दोषी है उसे तुरंत ढूंढना होगा और कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी.”

जेएमएम सांसद ने निर्भया कांड का भी किया जिक्र

उन्होंने निर्भया कांड का भी जिक्र किया. जेएमएम सांसद ने कहा, ”निर्भया कांड जब हुआ था उस समय इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए देश में उबाल आया था. इसके लिए सरकार की तरफ से एक अकाउंट बनाया गया था और उसमें 1000 करोड़ रुपया हर साल डाला जा रहा था. इस पैसे का इस्तेमाल इस तरह की घटनाओं को कम करने के लिए और पीड़िताओं की मदद के लिए करने की बात कही गई थी.”

आपराधिक मानसिकता के लोगों को प्रश्रय न मिले-महुआ माजी
 
उन्होंने आगे कहा, ”लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता है कि इसका सही तरीके से इस्तेमाल हो पा रहा है. शायद उसमें पैसे तो जमा हो जाते हैं लेकिन सही ढंग से कहां उसका इस्तेमाल हो ये स्पष्ट नहीं है. मैं तो कहूंगी कि समाज के लोगों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए. इस तरह के आपराधिक मानसिकता के लोग हैं ऐसे लोगों को प्रश्रय नहीं मिलना चाहिए.

ऐसे मसलों पर राजनीति न हो- महुआ माजी

जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, ”इसे लेकर तो राजनीति कतई नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस तरह की घटनाएं हर प्रांत में हो रही हैं. चाहे वो बीजेपी शासित प्रदेश हो चाहे विपक्ष के किसी पार्टी के द्वारा शासित प्रदेश हो. लगातार घटनाएं होती हैं और इसके लिए वहां की सरकार को ही दोषी ठहराया जाता है. लेकिन ये हम सब की जिम्मेदारी है. हमारे समाज और केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है कि इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिए कोई कारगर कदम उठाएं.”

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ये 2 पार्टियां हुईं एक, INDIA गठबंधन की बढ़ाएगी ताकत?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *