Mahoba youth was fired upon over buying wood police did not take any action ANN
Mahoba News: महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के कुडार गांव में लकड़ी की कीमत को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने युवक पर फायरिंग कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
बल्लाय गांव के सतीश ने कुडार गांव निवासी खेमचंद्र से लकड़ी खरीदी थी. लकड़ी काटने के लिए सतीश अपने साथियों के साथ खेमचंद्र के गांव गया था. वहां कीमत को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि खेमचंद्र ने सतीश पर बंदूक से फायर कर दिया. हालांकि, सतीश बाल-बाल बच गया. सतीश और उसके परिजन ने घटना के बाद ही खेमचंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
वायरल वीडियो में खेमचंद्र बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. सतीश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी बेखौफ है. गांव में दहशत का माहौल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं. घटना के समय सतीश के पास कोई साक्ष्य नहीं था. अब वीडियो सामने आने के बाद सतीश और उसके परिजनों ने खेमचंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद से सतीश और उसका परिवार काफी आहत है.
यह भी पढ़ें- यूपी में ‘विधायक जी’ का घटेगा रुतबा, अब गाड़ियों की एंट्री पर लगेगी लगाम