Fashion

Mahoba newly married woman commits suicide after being stopped to making reels ann


Mahoba Suicide: उत्तर प्रदेश के महोबा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक नवविवाहिता को पति ने रील बनाने से रोका  तो वो इतनी गुस्सा हो गई कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. मृतका की सात महीने पहले ही शादी हुई थी. नविवाहिता की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है. यहां के लाड़पुर गांव में रहने वाला सफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाने का काम करता है. सात महीने पहले ही उसकी शादी 20 वर्षीय जुलेखा से हुई थी, नवविवाहित दंपत्ति खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. जुलेखा को रील बनाने का शौक था. बस यही शौक इनके वैवाहिक जीवन के लिए अभिशाप बन गया. 

रील बनाने से मना करने पर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि शादी के बाद भी जुलेखा का रील बनाने का शौक जारी रहा. वो हर समय रील बनाने में लगी रहती थी, जिसकी वजह से वो पति को भी समय नहीं देती थी. यही रील बनाना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बन गया. शफीक ने बताया कि बीती रात को भी जब वो अंडे के ठेली लगाकर घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी खाना बनाने की जगह पर इंस्टाग्राम में रील बना रही थी, जिसके बाद उससे गुस्सा आ गया और उसने जुलेखा को रील बनाने के लिए मना किया. 

पति ने रील बनाने से रोका तो नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

इस बात पर दोनों के बीच बीच होने लगा. जिसके बाद जुलेखा ने पति को खाना दिया और फिर दोनों सोने चले गए. लेकिन, अचानक देर रात को पत्नी घर से चली गई. शफीक ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वो कहीं दिखाई नहीं दी. सुबह तक जुलेखा का कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद शफीक ने पुलिस थाने में पत्नी के लापता होने की शिकायत की. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो महिला का शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ मिला. 

शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *