Fashion

Mahila Samvad program will be held after Pragati Yatra CM Nitish kumar big bet before 2025 assembly elections


Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. महिला संवाद कार्यक्रम से पहले उनकी ‘प्रगति यात्रा’ शुरू होगी. पहले चरण की यात्रा 23 से 28 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान सीएम नीतीश बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली मुजफ्फरपुर में रहेंगे. 

जल्द जारी होगा दूसरे चरण का शेड्यूल 

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. योजनाएं जमीन पर कितनी सफल है. इसका फीडबैक लेंगे. आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक करेंगे जिसमें संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहेंगे. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में नीतीश किन जिलों का दौरा करेंगे, उसका शेड्यूल भी जल्द जारी होने वाला है.

बता दें कि नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद कार्यक्रम में जाने वाले थे. इसके तहत विभिन्न जिलों का दौरा करते लेकिन यह अब जनवरी में होगा. CM नीतीश की प्रगति यात्रा उनके प्रस्तावित महिला संवाद कार्यक्रम से पूरी तरह अलग है. सूत्रों के अनुसार महिला संवाद कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें महिलाओं से संवाद होगा. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह-जीविका आदि से विभिन्न विषयों पर सीधे संवाद की योजना है. इस यात्रा के लिए कैबिनेट से नवंबर महीने में 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सीएम

अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. यात्राओं का दौर जारी है. तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. अब नीतीश भी प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. उसके बाद महिला संवाद कार्यक्रम भी होना है. प्रगति यात्रा और महिला संवाद कार्यक्रम विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश का बड़ा दांव माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः ‘बिहार के लोगों को राजनीति अच्छी तरह समझ आती है’- राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *