Fashion

Mahesh Khinchi Profile Who is Delhi New Mayor Mahesh Khinchi AAP Councillor Karol Bagh


Delhi Mayor Mahesh Khinchi Profile: दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने जीत का डंका बजवाया है. आप के उम्मीदवार महेश खींची अब दिल्ली के मेयर बन गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटों से हरा दिया है. आइए जानते हैं महेश खींची कौन हैं.

महेश खींची दिल्ली के करोल बाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले 46 साल के महेश खींची ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने दिल्ली के ही मोतीलाल नेहरू से बीकॉम किया.

‘सभी पार्षदों का शुक्रिया’
वहीं दिल्ली मेयर चुनाव में जीत के बाद महेश खींची ने कहा, “मैं उन सभी पार्षदों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे जीत दिलाई है. इसके साथ ही मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा. हमारे शीर्ष नेतृत्व का भी मैं दिल से धन्यवाद करता हूं.”

‘दिल्ली का विकास हमारा मकसद’
खींची ने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम सिर्फ आम आदम पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया बेहद सुचारू रही और विश्वास दिलाया कि सभी पार्षद पूरी मेहनत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली का विकास करना है और वह हम किसी भी कीमत पर करेगे रहेंगे.

बता दें कि दिल्ली मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133, जबकि बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले. शैली ओबेरॉय के बाद अब वह मेयर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था.

ये भी पढ़ें

‘दिल्ली मेयर चुनाव: CM आतिशी बोलीं, ‘ये संविधान की जीत’, केजरीवाल ने महेश खींची को दी बधाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *