Mahendrajeet Singh Malviya challenged Govind Singh Dotasara to contest Lok Sabha election from Sikar Rajasthan ann
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और पार्टियों के नेताओं की तरफ से एक दूसरे पर कटाक्ष किए जा रहे हैं. राजस्थान में अभी सबसे हॉट वागड़ (बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिला) चल रहा है. राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) आए थे.
उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए पार्टी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malvaiya) पर बयान दिया था. अब मालवीय ने इसका पलटवार कर चुनौती देते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा इतना घमंड है तो सीकर से लोकसभा चुनाव जीतकर बता दो.
क्या बोले महेंद्रजीत सिंह मालवीय?
राहुल गांधी की 7 मार्च को बांसवाड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची थी. यहां राहुल गांधी की सभा भी हुई थी. इस की स्थिति का सवाल पूछने पर मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की मानगढ़ में सभा हुई थी. सभा स्थल पर 3 लाख लोग आए थे. और डेढ़ लाख बाहर रह गए. 10-10 किलोमीटर तक जाम लगा था.
मालवीय ने आगे कहा कि यह कहीं ना कहीं मेरी मेहनत थी. अब जब मैं बीजेपी में आ गया हूं तो कल यह देखना होगा कि कुशलबाग में कितनी जनता आएगी. यहां की जनता से लंबा रिश्ता है. पार्टी से ऊपर उठकर उनकी सेवा की है. कल रविवार (10 मार्च) को सीएम भजनलाल की बांसवाड़ा में सभा होने वाली है.
कल बांसवाड़ा पहुंचेंगे सीएम भजनलाल शर्मा
मालवीय ने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के चल रही गठबंधन की चर्चा पर कहा कि कोई भी करले गठबंधन कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी की नींव, नीतियां, पीएम मोदी की गरंटियां, मेरे बीजेपी में आने से कई लोग और बीजेपी में शामिल होंगे. ऐसे में वह कितना भी समझौता कर ले. यह सीट बीजेपी बंपर वोटों से जीतेगी.