Fashion

Mahashivratri 2025 Urvashi Rautela in bageshwar dham kanya vivah mahotsav


Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर छतरपुर के बागेश्वर धाम स्थित कन्या विवाह महोत्सव में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हुई. मीडिया से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा, “आज मुझे बेहद सुख की अनुभूति हो रही है. बागेश्वर धाम कन्या विवाह महोत्सव में आकर मेरा बहुत पुराना सपना साकार हुआ है.” अभिनेत्री ने आगे कहा कि सपना 251 जोड़ों की शादी कराने का था. उन्होंने बताया कि कई महिलाएं गरीब परिवारों की हैं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ संभव हो सकता है.

उर्वशी रौतेला ने कहा, “पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी और सभी लोग आए. हमारे पूज्य शास्त्री जी के साथ-साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इसमें बहुत बड़ा समर्थन रहा. हम एक नेक कार्य कर पाए, इसलिए मुझे बहुत खुशी है. यह सब महाशिवरात्रि पर हुआ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दिन होने वाली शादियां बहुत शुभ होती हैं.” मंदिर परिसर में कैंसर अस्पताल बनने पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि बहुत अच्छी बात है.

बागेश्वर धाम कन्या विवाह महोत्सव में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

बता दें कि 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला का जन्मदिन था. उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में अभिनेत्री सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ डांस करती नजर आई थीं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में हीरे जड़ी ड्रेस पहनने की जानकारी शेयर किया था.

बर्थडे पर डायमंड से जड़ी खूबसूरत ड्रेस पहन बटोरी थी सुर्खी

इंस्टाग्राम वीडियो में उर्वशी रौतेला ओरी के साथ 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आई थीं. उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर डांस किया था. उर्वशी ने 25 फरवरी को उर्वशी ने बर्थडे पर डायमंड से जड़ी खूबसूरत ड्रेस पहनकर चर्चा बटोर ली थी. खास मौके पर ओरी ने उर्वशी के जश्न में चार चांद लगा दिया था.   

ये भी पढ़ें- महाविद्यालय में होली कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति तो 150 लोगों को बंधक बनाया, जानें फिर क्या हुआ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *