Maharshtra CM name final Devendra Fadnavis Eknath Shinde should be in Union cabinet says Ramdas Athawale
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जबरदस्त जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर सुई अटक गई है. अभी तक नए सीएम की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाना चाहिए. एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर, 2024) को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में सीएम पद से इस्तीफ दे दिया और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा.
पत्रकारों से बात करते हुए रामदास अठवाले ने सुझाव दिया कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम कर सकते हैं या उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में सीएम पद पर जारी सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा. बीजेपी हाईकमान ने फैसला कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए. हालांकि, एकनाथ शिंदे इस फैसले से खुश नहीं हैं और उनकी नाराजगी दूर की जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी ने इतनी सीटें जीती हैं कि वह भी नहीं मानेगी.’
रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे को ये सलाह भी दी है कि देवेंद्र फडणवीस के तरह उन्हें दो कदम पीछे जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे को दो कदम पीछे जाना चाहिए, जिस तरह देवेंद्र फडणवीस चार कदम पीछे गए और उनकी लीडरशिप में काम किया. शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए या केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जरूर इस पर विचार करेंगे. महायुति को शिंदे और उनके 57 विधायकों की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘महायुति गठबंधन को जल्दी ही इस पर कोई फैसला लेना होगा और समझौता भी करना चाहिए. साथ ही बड़े विश्वास के साथ कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए और उस मंत्रिमंडल में मेरी पार्टी को एक मंत्री पद जरूर मिलना चाहिए. मैंने देवेंद्र फडणवीस के सामने भी यह मांग रखी है.’
23 नवंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. बाकी सीटें गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के हिस्से में आई हैं.
यह भी पढ़ें:-
‘अहंकारी’, बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप; कहा- संसद में नहीं किया राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन