Fashion

Maharashtra Vehicles High Security Number Plates Price Fixed State Transport Dept


Maharashtra High Security Number Plates Price: महाराष्ट्र में गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अब कीमत तय कर दी गई है. प्रदेश में एक अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए वाहन मालिकों को 531 रुपये से 879 रुपये तक की कीमत अदा करनी होगी. महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यह जानकारी दी गई है.

परिवहन विभाग का भुगतान लिंक बुधवार (25 दिसंबर) से सक्रिय हो गया है. इस कीमत में नंबर प्लेट के स्नैप लॉक की लागत और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) भी शामिल है. दो पहिया, तीन पहिया और ट्रैक्टर और फोर व्हीलर गाड़ियों के नंबर प्लेट की कीमत अलग-अलग रखी गई है.

किन गाड़ियों के नंबर प्लेट की कितनी कीमत?

ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे दोपहिया गाड़ियों के लिए एचएसआरपी लगाने की लागत 531 रुपये, ऑटो-रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों के लिए 590 रुपये और कार, बस, ट्रक, टैंकर, टेम्पो एवं ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों के लिए 879 रुपये होगी. अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट लगाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट और समर्पित वेबपेज पर ‘अपॉइंटमेंट’ की सुविधा उपलब्ध कराई है.

वेबसाइट पर एचएसआरपी दरों का जिक्र

वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए एचएसआरपी दरों का भी उल्लेख किया गया है. इन पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी भी लगेगी.दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों के लिए 200 मिमी गुणा 100 मिमी और 285 मिमी गुणा 45 मिमी आकार की प्रत्येक एचएसआरपी प्लेट की लागत 219.9 रुपये होगी. 

वहीं चार या अधिक पहिया वाहनों के लिए 500 मिमी गुणा 120 मिमी और 340 मिमी गुणा 200 मिमी आकार की प्लेट की कीमत 342.41 रुपये होगी. सभी प्रकार के वाहनों के लिए स्नैप लॉक और तीसरे पंजीकरण चिह्न की लागत, जीएसटी को छोड़कर, क्रमशः 10.18 रुपये और 50 रुपये होगी.

एचएसआरपी लगाने के लिए जीएसटी का हिस्सा

एचएसआरपी लगाने के लिए जीएसटी का हिस्सा दोपहिया और ट्रैक्टर के लिए 81 रुपये, तिपहिया वाहनों के लिए 90 रुपये और चार या अधिक पहिया वाहनों के लिए 134.10 रुपये होगा. एक अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों में भी आगे और पीछे एचएसआरपी लगाई जाएगी और उनके विंडशील्ड पर भी पंजीकरण चिह्न का स्टिकर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *