Maharashtra Two boys beat up man badly with stick over minor dispute Andha Hai kya in Mumbai Police registered FIR
Maharashtra News: मुंबई के गोवंडी न्यू गौतमनगर इलाके में मामूली सी बात पर दो लोगों ने मिलकर एक 33 वर्षीय शख्स को डंडे से बुरी तरह पीटा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. जानकारी के अनुसार पीड़ित ने आरोपी को ‘अंधा है क्या’ बोल दिया था. जिसके बाद आरोपी शख्स ने उसे बुरी तरह पीटा.
गोवंडी न्यू गौतमनगर इलाके में स्थित एक शौचालय के पास आदित्य चव्हाण अपने दोस्त श्रावण विलास के साथ बैठा था. इसी दौरान आरोपी सलमान खान तेज रफ्तार में ऑटो रिक्शा बिल्कुल उसके सामने से लेकर जाता है, जिसपर आदित्य ने गुस्साते हुए कहा, ‘अंधा है क्या, दिखाई नहीं देता है.’ इसके बाद इतनी सी बात को लेकर आरोपी रिक्शा चालक सलमान खान और रिक्शे में बैठे दूसरे शख्स ने आदित्य चव्हाण की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी.
इन धाराओं में केस दर्ज
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आदित्य को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज च रहा है. वहीं मुंबई की देवनार पुलिस ने आरोपी सलमान खान और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(2), 3(5) और 352 के तहत मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है.