Maharashtra SSC Result 2023 Live Maharashtra Board 10th Result Decleared Today You Can Check Result At 1 Pm – Maharashtra SSC Result 2023 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, दोपहर 1 बजे एक्टिवेट होगा लिंक
नई दिल्ली:
Maharashtra Class 10th SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 2 जून को जारी किया गया है. हालांकि महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 का लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिवेट होगा. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड परीक्षा परिणाम एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से चेक कर सकते हैं. एसएससी रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और मां के नाम का प्रयोग करना होगा. इस बोर्ड परीक्षा में 93.83 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसमें 95.87% लड़कियां और 92.05% लड़के हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Board SSC Class 10th results declared. The state recorded a pass percentage of 93.83% —- 95.87% of girls and 92.05% of boys passed.
— ANI (@ANI) June 2, 2023
MSBSHSE Class 10th Result 2023: वेबसाइटों की लिस्ट
mahahsscboard.in
mahresult.nic.in
sscresult.mkcl.org
ssc.mahresults.org.in.
15 लाख बच्चों ने दी परीक्षा
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक किया गया था. यह परीक्षा राज्य के 5,033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,54,493 अकेले मुंबई मंडल से थे. महाराष्ट्र में एसएससी परीक्षा के लिए 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था. आज इन्हीं बच्चों का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.
SMS से कैसे करें चेक
छात्र महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2023 ऑनलाइन के साथ-साथ एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए छात्रों को MHSSC (स्पेस) सीट नंबर के फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना होगा और इसे 57766 पर भेजना होगा.
AFCAT 2 2023: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Maharashtra Board Class 10th Result 2023
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्टूडेंट रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब छात्र महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.