Fashion

Maharashtra Snake Came Out During Sanjay Raut Press Conference BJP Leader Nitesh Rane Made Fun Of It


Sanjay Raut Press Conference: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत अपनी तीखी आवाज और तीखे तेबर के लिए जाने जाते हैं. संजय राउत का आवास मुंबई के भांडुप में है. संजय राउत लगातार पत्रकारों से मिलकर बयान देते रहते हैं. कभी वे सीधे कैमरे के सामने बात करते हैं तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाद करते हैं. संजय राउत के घर आज एक सांप निकल आया. वह सांप संजय राउत की ओर बढ़ रहा था. जैसे ही यह जानकारी सुरक्षा गार्डों को मिली तो उन्होंने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं रहा था. उसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया.

इस तरह पकड़ में आया सांप
सर्पमित्र के इस स्थान पर आने के बाद, उन्होंने इस सांप को पकड़ लिया और इसे इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया. ऐसी भी जानकारी है कि यह सांप प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर छिपा हुआ था. यह पंडीवाड नस्ल का एक गैर विषैला सांप था. इस सांप को पकड़ने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई.

नितेश राणे ने ले ली चुटकी
उधर, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अपने आवास में सांप घुसने पर संजय राउत का मजाक उड़ाया है. नितेश राणे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मेरी सुरक्षा बढ़ाओ’. राणे ने संजय राउत को नौटंकीबाज बताया है.

संजय राउत ने आज लगाए कई आरोप
सांसद संजय राउत ने कहा, चुनाव से पहले कुछ अपराधियों को जेल से बाहर निकालने की साजिश हो रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय से इन कैदियों से बातचीत चल रही है. मैं इसे जल्द ही साबित करूंगा. ये बातचीत कई बड़े अपराधियों से चल रही है. चुनाव से पहले कुछ कैदियों को जमानत पर जेल से बाहर निकालने की साजिश रची गयी है. मैं जल्द ही आपके सामने जानकारी और सबूत पेश करूंगा कि यह साजिश किसके खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में मौसम का गजब खेल, कहीं तपिश तो कहीं बारिश की बौछार, इन 24 जिलों में अलर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *